Posts

Showing posts from May, 2025

INTZAAMI KHUDA INTZAAMI KHUDA( इंतजामी ख़ुदा - इंतजामी ख़ुदा )

  इंतजामी ख़ुदा - इंतजामी ख़ुदा इंतजामी ख़ुदा, है तेरा ते मेरा, इंतजामी ख़ुदा कदे होवण ना देवे, तेरी हानि ख़ुदा, है तेरा ते मेरा इंतजामी ख़ुदा ... 1. जित्यो बीजेया तू नहीं, ओत्थों कट के ले आवे, किसे कम च ना घाटा सगों खट्ट के ले आवे राखी करदा ओह तेरी, सुबह शामी ख़ुदा, है तेरा ते मेरा.... 2. तैनू भूखा ते तिहाया (प्यासा), कदे रहण ना देवे, तंग हाल नाले अकाल विच्च, पैण ना देवे करे सब कुछ मुहईया, ओह है दानी ख़ुदा, है तेरा ते मेरा... 3. तेरी हर एक चीज़, तेरे वास्ते संभाले, ओह ते युगायुगा तक तैनू पुत्ता (पुत्त्र) वांग पाले, मेरा बणेया ओह साथी, आसमानी ख़ुदा, है तेरा ते मेरा...

मैं थल्ले सुटण वालेया दी, परवाह नहीं करदा, ओह मैंनू थल्लेओ उठावण वाला, मेरा येसु ज़िन्दा ए मैं थल्ले सुटण वालेया दी, परवाह नहीं करदा,

  मैं थल्ले सुटण वालेया दी, परवाह नहीं करदा, ओह मैंनू थल्लेओ उठावण वाला, मेरा येसु ज़िन्दा ए मैं थल्ले सुटण वालेया दी, परवाह नहीं करदा, येसु ज़िन्दा ए ओह मेरा, येसु ज़िन्दा ए 1. मेरे अग्गे वी मेरा येसु ए, मेरे पिच्छे वी मेरा येसु ए, मेरे सज्जे वी मेरा येसु ए, मेरे खब्बे वी मेरा येसु ए मैं घेरा पावण वालेया दी, परवाह नहीं करदा, ओह मैंनू ढक के रखण वाला, मेरा अब्बा ज़िन्दा ए 2. यहोवा मेरा ज़ोरावर, मैंनू छुपने' दे मिल गए ओहदे पर, बस येसु ए पनाह मेरी, मेरे रहण दा इक्को ओहीयो घर मेरे वल औन्दे हथियारा दी, परवाह नहीं करदा, हर वार नू रोकण वाला, मेरा येसु ज़िन्दा ए 3. येसु दा लाया बूटा मैं, ओहदे हत्थ दा पालेया बूटा मैं, मैंनू डर नहीं ए तूफ़ाना दा ओहदे हत्थ दा पालेया बूटा मैं, मैंनू जड तो पुरण वालेया दी, परवाह नही करदा

JE TU JANA YESHU DE KOL OYE,(जे तू जाणा, येसु दे कोल ओये)

  जे तू जाणा, येसु दे कोल ओये मुखो हाल्लेलुईयाह दा, नारा बोल ओये हाल्लेलुईयाह - हाल्लेलुईयाह - हाल्लेलुईयाह ..... बस येसु दे वल्ल ही तू तकणा ,पैणा रब्ब ते यकीन तैंनू रखणा, तेरा होवें ना भरोसा कोई होर ओये  मुखो हाल्लेलुईयाह दा नारा...... बड़े दुःख - सुख ज़िन्दगी च औणगें, तेरे आपणे पराए हो जाणगें किते जावी ना बन्देया, तू ढोल ओये मुखो हाल्लेलुईयाह दा नारा......

AISI BARKAT DI MERE KHUDA NE LYRICS (ऐसी बरकत दी मेरे खुदा ने लिरिक्स)

  ऐ खुदा मैं बेखबर था, के तूने मुझे पोशीदगी (गुप्त) में भी रखा है चुन के   मेरी हर आहट जाणे, कभी खाली नहीं मोड़ा  तूने मेरी, दुआओं को सुन के,  ये आशीषे ये बरकते, तमाम मेरे हिस्से में करदी  ऐ खुदा मैं तेरा तलबगार (चाहने वाला) हूं, तेरा रहूंगा बनके-2 ऐसी बरकत दी मेरे खुदा ने, मुझको ईमान से भर दिया है मेरी देखी वफा और दे दी शिफ़ा, मुझको गले से लगाया और दिल में,अपने घर दिया है,  ऐसी बरकत दी मेरे ख़ुदा ने...... 1. है येशु ही मेरा प्रीतम, प्यारा प्रिय-2,  थे जो अंधेरों में वो दिन, रोशन किए  है नजात दिया मुझकों, छुटकारा भी, और सारे मेरे बोझ, भी ले लिए  लिया हाथों को थाम, दिया नाम था बे- नाम, कैसे छोड़, चौखट येसु की  मझपे सब कुछ, न्योछावर (कुर्बान) किया है.... 2. ऐसी देखी नहीं, कोई बादशाही-2, हो नहीं सकती, तुझसे बढ़कर कोई खुदाई-2  आशीषे आशीषे, तेरे दामन है, तुझे छूले जो हाथ, पाते है रिहाई  दिल में हो विश्वास, पूरी होती है आस, तुझपे ईमान, जो भी ले आएं  अपनी रहमत से, मुझे भर दिया है....