Aankhon ko Band Kar Lu, Yeshu Tujhe Jaane Na Dun ( आँखों को बंद कर लू ,येशू तुझे जाने ना दूँ
आँखो को बंद करलूँ। यीशु तुझे जाने न दूँ (2)
आँखो को बंद करलूँ करलूँ
आँखो को बंद करलूँ (2)
हालेलुयाह (2)
साँसो में मेरी, साँसे हे तेरी
तू ही बसा है आँखों में मेरी
आँखों को बंद करलूँ
यीशु तुझे जाने न दूँ
1. पलकों के दरवाजे से मैं ले लूँ दिल के अंदर
दिल ये मेरा यीशु जी तेरी ही तो मन्दिर
अपने हर कण कण में, दिल की हर धड़कन में (2)
तेरी धड़कन मैं रख लूँ
यीशु तुझे जाने न दूँ।
2.तू ही मेरा मीत है, तू ही है संगीत
तू ही मेरी जीत है और तू ही मन का मीत
अपने हर गीत में ,उसके संगीत में
तेरा संगीत भर दूँ,
यीशु तुझे जाने न दूँ।
3 दिल की चाहत यही तमन्ना, बस एक आरजू
मेरे दिल की बस्ती में अब दिखे तू ही बस तू
देखूँ अब मैं जिधर, पाऊँ तुझे उधर
बस अब में हूँ और एक तू,
यीशु तुझे जाने न दूँ......
Comments
Post a Comment