Aawaz Aasman Pe Lyrics ( आवाज़ आसमां पे )
आवाज़ आसमां पे ,गूंज रही है ये पवित्र पवित्र पवित्र तू ही तो यहोवा
2. दाऊद भी देखो यहोवा के आंगन में झूम झूम कर गाए उसकी परस्तिश में ऐसा वो नाचे की पाव भी थमने न पाएं मैं भी दाऊद के जैसे गाऊंगा मैं भी उसकी परस्तिश में नाचुंगा "मेरे लबों पे है जिसकी सना वो तू ही तो यहोवा आवाज़ आसमां पे.....
3. अद्भुत अनुग्रह् ह॒वाओ में फैला है कैसा है अदभुत नज़ारा मूसा के पास देखो बैठा एलिशा और यूसुफ है कितना प्यारा जहां सजदो पे सजदे होते है सब घुटने जहां पर झुकते है जिसकी महोब्बत में दिल मेरा डूबा वो तू ही तो यहोवा आवाज़ आसमां पे....
Comments
Post a Comment