Ae Yeshu Nasri Tu Meri Chattan Hai ( ऐ येशू नासरी तू मेरी चट्टान है )

 ऐ येशु नासरी तू मेरी चट्टान है

तेरे बिना मैं जी ना पाऊं

तू मेरी पहचान है

ऐ येशु नासरी.......


1.किसी भी आफत से मैं न डरूंगा

तेरे ही कामों का चर्चा करूँगा

तेरे बिना में जी न पाऊं

तू मेरी जिंद-जान है

ऐ येशु नासरी..


2.आगे दलेरी से बढ़ता मैं जाऊं

जो तू कहे मुझको वो कर मैं पाऊ

मेरे आगे पीछे हो चाहे

कोई भी तूफान है 

ऐ येशु नासरी.....


3.भर दे वचन से तू ज़िन्दगी सजा दे

उकाबों की मानिंद तू उड़ना सिखा दे

तेरे परों पे ही ज़िन्दा खुदावन्द

मेरी हर इक उड़ान है

ऐ येशु नासरी......

Comments

Popular posts from this blog

MAINU AENI BUDDH TU DE KHUDA LYRICS ( मैंनू ऐनी बुद्ध तू दे ख़ुदा लिरिक्स )

YESHU MERA KITTE MERE KOL AAKE BEHJAVE LYRICS, येशु मेरा किते मेरे कोल आके बह जवे लिरिक्स

MUJHE CHOOLE CHOOLE CHOOLE TU LYRICS ( मुझे छूले छूले छूले तू लिरिक्स )