Ae Yeshu Nasri Tu Meri Chattan Hai ( ऐ येशू नासरी तू मेरी चट्टान है )
ऐ येशु नासरी तू मेरी चट्टान है
तेरे बिना मैं जी ना पाऊं
तू मेरी पहचान है
ऐ येशु नासरी.......
1.किसी भी आफत से मैं न डरूंगा
तेरे ही कामों का चर्चा करूँगा
तेरे बिना में जी न पाऊं
तू मेरी जिंद-जान है
ऐ येशु नासरी..
2.आगे दलेरी से बढ़ता मैं जाऊं
जो तू कहे मुझको वो कर मैं पाऊ
मेरे आगे पीछे हो चाहे
कोई भी तूफान है
ऐ येशु नासरी.....
3.भर दे वचन से तू ज़िन्दगी सजा दे
उकाबों की मानिंद तू उड़ना सिखा दे
तेरे परों पे ही ज़िन्दा खुदावन्द
मेरी हर इक उड़ान है
ऐ येशु नासरी......
Comments
Post a Comment