Jiske Dil Main Tera Kalam Utar Jata Hai ( जिसके दिल में तेरा कलाम उतर जाता है )
जिसके दिल में तेरा कलाम उतर जाता है
वो बदल जाता है बो बदल जाता है
1.तेरी बातें सारी बातें, जलता दीया तेरी बातें
सारा अंधेरा तेरे नूर में बदल जाता
वो बदल जाता है वो बदल जाता है
2.वो बुलंदी ,वो है शोला ,तेरी बातों पे जो चलता है
इनको अपना जो जीना बना लेता है
वो बदल जाता है वो बदल जाता है
3. नूर है तू, नूरे-खुदा ,नूर ही नूर कर देता है
बंद नज़रो मे भी नूर भर देता है
नूर भर देता है नूर भर देता है
जिसके दिल में............
Comments
Post a Comment