Main Aankhe Apni Lyrics ( मैं आँखें अपनी )

 मैं आँखें अपनी पर्वत की ओर उठाऊंगा  2

मुझको है पता सहायता वहीं से पाऊंगा  2

मैं आँखें अपनी पर्वत की ओर उठाऊंगा   2
निचे धरती ऊपर आसमां बनाया है 
परमेश्वर है वो उसके गुण गाऊंगा  2

फिसले न कभी कदम राहों में 
इसीलिए न सोता दिन रातों में   2
इजराइल का है वो रखवाला 
उंघेगा न वो सोयेगा  2
मैं आँखें अपनी.....

कष्टों से येशु मुझे बचाएगा 
रक्षक बनकर प्राण संभालेगा  2
बहार जाओ या अंदर आओ
वो ही हमेशा रक्षक होगा  2

मैं आँखें अपनी पर्वत की ओर उठाऊंगा   2
मुझको है पता सहायता वहीं से पाऊंगा   2
मैं आँखें अपनी पर्वत की ओर उठाऊंगा   3

Comments

Popular posts from this blog

MAINU AENI BUDDH TU DE KHUDA LYRICS ( मैंनू ऐनी बुद्ध तू दे ख़ुदा लिरिक्स )

YESHU MERA KITTE MERE KOL AAKE BEHJAVE LYRICS, येशु मेरा किते मेरे कोल आके बह जवे लिरिक्स

MUJHE CHOOLE CHOOLE CHOOLE TU LYRICS ( मुझे छूले छूले छूले तू लिरिक्स )