Tarif karne Main ,Aanand Milta hai Lyrics ( तारीफ़ करने में आनंद मिलता है )
तारीफ़ करने में, महिमा करने में
आनंद मिलता है आनंद मिलता है
1.सच्चे दिल से हम जब महिमा करते हैं
सच है मसीह येशु से हम बातें करते हैं
फिर रूह में भरने से खुदा से बातें करने में
आनंद मिलता है हमें आनंद मिलता है
2.खुशबु तू येशु है मेरे जो रूबरू
पर नजर नहीं आता है कैसा गुप्त तू
उसे दिल में बसने से उसके घर जाने में
आनंद मिलता है हमें आनंद मिलता है
3.ताली मिलके बजाओ आज
महिमा उसकी गाओ आज
जो जानते नही उनको ये बतलाओ आज
फिर साज बजने से मिलकर गाने से
आनंद मिलता है हमें आनंद मिलता है
Comments
Post a Comment