Yeshu Ke Chudaye Huye Bolo Jai Jaikar Lyrics ( येशू के छुड़ाए हुए बोलो जय- जयकार
येशु के छुड़ाए हुए, बोलो जयजयकार
लंगड़े चलाए हुए बोलो जयजयकार, मुर्दे जिलाए हुए
बोलो जयजयकार येश के छडाए हए.....
1.जिसको येशु ने गुनाह से छुड़ाया, धो के लहू से पाक बनाया
* कुचला गया वो खुदावन्द का बेटा ,कुचले हुओ को आराम दिलाया
खाक से उठाए हुए,बोलो जयजयकार
तख्त बिठाए हुए बोलो जयजयकार येशु के छुड़ाए हुए....
2.बोझ के नीचे जो दम तोड़ रहे थे अपनी बुराइयों को ना छोड़ रहे थे
* हिम्मत न थी रोशनी में आने की ,अंधेरे की ओढ़नी ओढ़ रहे थे
हिम्मत जुटाए हुए,बोलो जयजयकार
शैतान को भगाए हुए बोलो जयजयकार येशु के छुड़ाए हुए....
3.क्रूस के ऊपर शैतान को हराया, सबको बचाने खुदा खुद है आया
जन्मों से भटका हुआ था जो इंसान ,अपनी राहों पे है फिर से चलाया
दुखों से बचाए हुए,बोलो जयजयकार
रोते को हसाए हुए बोलो जयजयकार येशु के छुड़ाए हुए....
Comments
Post a Comment