JIVAN HAI TU RASTA HAI LYRICS ( जीवन है तू रास्ता है )
जीवन है तू रास्ता है
तू ही तो सच है खुदा है..
है तेरा वादा छोडूंगा ना मैं
न ही मैं त्यागू गा
फिर तू बता कैसे केह दू
येशु तू मुझसे जुदा है
जीवन है तू रास्ता..
बीमार हो या लाचार हो या
या हो गमो से परेशान
तुझसे शिफ़ा पा गया वो
जिसने भी तुझको छुया है
जीवन है तू रास्ता..
साँसे है तेरी आँखे है तेरी
तेरी जुबान से में गाऊं
मुझ में जो है सब है तेरा
अपना भला मुझ में क्या है
जीवन है तू रास्ता.
Comments
Post a Comment