MAIN KYA KHAUN KE KYA KYA DEKHA HAI YERUSHLAM ME LYRICS

 मैं क्या कहूं कि क्या-क्या -2

 देखा है यरूशलेम में

 सौदा खुदा का होता -2

 देखा है यरूशलेम में


 कांटों का ताज उसके, सर पर पहना दिया 

 उन पापियों ने उसका, मजाक बना दिया

 सब सख्तियों को सहता -2

 देखा है यरूशलेम में


 मसलूम करके उसको, था कब्र में उतारा 

 लेटा हुआ कब्र में, खालिक वो हमारा

 पहरा बिठा दिया है -2

 देखा है यरूशलेम में


 दिन तीसरे कब्र से, जिंदा वो हो गए है

 देखी कब्र है खाली, शागिर्द कह रहे हैं

 मौज़जा है खुशी का -2

 देखा है यरूशलेम में 


 मौत और शैतान भागे, खुश हैं जहान वाले

 पा गए शिफा दुखी सब, जो है ईमान वाले 

 बख्शीश का दरिया बहता -2

 देखा है यरूशलेम में

Comments

Popular posts from this blog

MAINU AENI BUDDH TU DE KHUDA LYRICS ( मैंनू ऐनी बुद्ध तू दे ख़ुदा लिरिक्स )

YESHU MERA KITTE MERE KOL AAKE BEHJAVE LYRICS, येशु मेरा किते मेरे कोल आके बह जवे लिरिक्स

MUJHE CHOOLE CHOOLE CHOOLE TU LYRICS ( मुझे छूले छूले छूले तू लिरिक्स )