MAIN YESHU KI DIWANI HO GAYI LYRICS ( मैं येशू की दिवानी हो गई )

 घड़ा पाप का छोड़ दिया।

 मटके को फोड़ दिया

येशु की मेहरबानी हो गई

मेरे दिल का सुना दिया हाल।।

मैं येशु की दीवानी हो गई


दुनिया से छुप छुप के मैंने पाप जो कि है

मकारी बदकारी के मैंने जाम जो पिए है

सब पाप निकल गया दिल से

नई जिन्दगानी हो गई



अब तो मेरी जिंदगी का बस एक सहारा है

मेरी जान से प्यारा येशु बक्शनहारा है

मुझे अमृत जल मिला है

दूर परेशानी हो गई



आओ लोगो आओ मेरी सुनो गवाही को

कुएं पे चलके देखो उस जग के माही को

उसने बात बताई दिल की

चाहे बदनामी हो गई



Comments

Popular posts from this blog

MAINU AENI BUDDH TU DE KHUDA LYRICS ( मैंनू ऐनी बुद्ध तू दे ख़ुदा लिरिक्स )

YESHU MERA KITTE MERE KOL AAKE BEHJAVE LYRICS, येशु मेरा किते मेरे कोल आके बह जवे लिरिक्स

MUJHE CHOOLE CHOOLE CHOOLE TU LYRICS ( मुझे छूले छूले छूले तू लिरिक्स )