KHUDA NE LEKE MATTI KO US SE AADAM KO BANAYA LYRICS ( खुद ने लेके माट्टी को उससे आदम को बनाया लिरिक्स )
इब्तिदा में कुछ ना था उसने सबकुछ ही बनाया
खुदा ने लेके मटी को उससे आदम को बनाया
उसमे जो डाली जान मिली उसको पहचान
बनाया अपने जैसा बन गया वो इंसान
वो ख़ाली बरतन उसमे अपना रूह बसाया
खुदा ने लेके मटी को उससे आदम को बनाया
1.खुदावंद रोज मिलता था उससे बागे अदन
आदम भी चलता था हरदम उसके वचन में
खुदा ने देख के तन्हा उसको हवा को बनाया
खुदा ने लेके माटी को उससे आदम बनाया......
2.शैतान के बतों में आकर हवा ने फल जो लिया था
उसने भी खाया था फल और आदम को दिया था
मोहब्बत को खुद की उसने पल भर में भुलाया
खुदा ने ले के माटी को उससे आदम को बनाया...
3.हुकुम जो तोड़ा था आदम ने और था पछताया
खुद ने भेज के बेटे अपना था राह बनाया
येशु ने चड़ के सूली पे हमको खुदा से मिलाया
खुदा ने ले के माटी को उससे आदम को बनाया...
Comments
Post a Comment