TERA JARA SA HI CHOONA KHUDA MERE LIYE HI KAFI HAI LYRICS ( तेरा जरा सा ही छूना ख़ुदा, मेरे लिये ही काफी है लिरिक्स )
तेरा ज़रा सा ही छूना खुदा
मेरे लिए ही काफी है
तेरा ज़रा सा ही ......
1.मेरे गुनाहों की माफ़ी तू
मेरी खताओं की माफ़ी तू
इक्क कतरा येशु तेरे लहू का
मेरी शिफ़ा को काफी है
तेरा ज़रा सा ही .......
2.तेरी ही रूह जब जुम्बश करे
हर इक्क दिल ये ही कहने लगे
तेरे रूह का ये गहरा मसह
मेरी शीफा को काफी है
तेरा ज़रा सा ही ..
3.शैतान सामने अगर हो खड़ा
पर तू है कामिल मेरे खुदा
तेरा येशु मुझे बाहों में लेना
मेरी पनाह को काफी है
तेरा ज़रा सा ही .
Comments
Post a Comment