TUNE AISE PREM KIYA LYRICS ( तूने ऐसे प्रेम किया लिरिक्स )
तूने ऐसे प्रेम किया, जो कोई न कर सके
तूने वो बलिदान दिया, जो कोई न दे सके
तेरा प्यार अनोखा है, मेरे खुदा
अति पवित्र और न कोई, धोखा खुदा
तूने ऐसे प्रेम किया.......
1. इक मट्टी का बर्तन लेके, दम जीवन का तूने पाया
मैं जीवत जान हुआ, तूने अपने जैसा बनाया
तूने ऐसे मुझे बनाया, जो कोई न बना सके
तूने ऐसे मुझे सजाया, जो कोई न सजा सके
तेरा प्यार अनोखा है...
2. तूने ऐसे जन्म लिया, जो कोई न ले सके
तूने ऐसे मौत सही, जो कोई न सह सके
तूने ऐसे जन्म लिया, तू स्वर्ग छोड़ आया
तूने ऐसे मौत सही, और फिर से जी उठा
तेरा प्यार अनोखा है......
Comments
Post a Comment