VO MASAH YESHU KA LYRICS ( वो मसह येशू का लिरिक्स )
मेरे जिस्मों - जां को यीशु का मसह है छू गया
मैं हुआ नया जो यीशु का मसह है छू गया
जिस मसह में है अब्दी शिफाएं,
वो मसह है मुझे छू गया
जो मसह बख्शता है रिहाई,
वो मसह है मुझे छू गया
वो मसह यीशु का मुझको है छू गया
1.मुक्ति दिलाए यीशु का मसह
पाक बनाए यीशु का मसह
जीवन बचाए यीशु का मसह
मसह ही दिलाए सबको फतह
वो मसह यीशु का मुझको है छू गया
2.अन्धों को दिखाए यीशु का मसह
लंगड़ों को चलाए यीशु का मसह
जकड़े छुड़ाए यीशु का मसह
मसह ही दिलाए पूरी शिफा
वो मसह यीशु का मुझको है छू गया
3.बंधनों को तोड़े यीशु का मसह
बंद रास्तों को खोले यीशु का मसह
घर उजड़े सजाए यीशु का मसह
मसह ही बनाए सबको नया
वो मसह यीशु का मुझको है छू गया
Comments
Post a Comment