PAAK RUH YESHU KE KARIB LE JAA TU LYRICS (पाक रूह येशु के करीब ले जा तू लिरिक्स )
पाक रूह यीशु के करीब ले जा तू
ईमान में बढ़ा जीना सिखा
सच्चाई की राहों पे तू चलना सिखा
ईमान में बढ़ा जीना सिखा
सच्चाई की राहों पे तू चलना सिखा
1. येशु ही सहारा मेरा, येशु ही कफारा मेरा
सब को बचाने वाला ,बाप से मिलाने वाला
पाक रूह यीशु के करीब ले जा तू..........
2. बाप से निकला यीशु, और दुनिया में आया
जो भी ईमान लाया, जिंदगी का ताज पाया
पाक रूह यीशु के करीब ले जा तू.........
3. येशु से मिलूंगा जब मैं, सब कुछ कहूंगा तब मैं
गले से लगाएगा वो , पूंज देगा मेरे आंसू
पाक रूह यीशु के करीब ले जा तू.........
Comments
Post a Comment