Main jaisa bhi hu lyrics

 


मेरा जीवन इतना अच्छा तो नहीं है -2 

मेरा दिल इतना सच्चा तो नहीं है 

तुझसे नाता भी कोई पक्का तो नहीं है

मैं जैसा भी हूँ मुझको कबूल कर ले -4 


अब्राहम सा ईमान तो नहीं है -2 

सुलैमान जैसा ज्ञान तो नहीं है 

मेरी कोई पहचान तो नहीं है 

मैं जैसा भी हूँ मुझको कबूल कर ले -4 


दाऊद जैसे मेरे गीत तो नहीं हैं -2 

दाऊद जैसा संगीत तो नहीं है 

दाऊद जैसी मेरी प्रीत तो नहीं है

मैं जैसा भी हूँ मुझको कबूल कर ले -4 


तेरे रूह से अभी भरा तो नहीं हूँ -2 

अय्यूब जैसा इतना खरा तो नहीं हूँ 

पौलुस जैसा अभी मरा तो नहीं हूँ 

मैं जैसा भी हूँ मुझको कबूल कर ले -4 

Comments

Popular posts from this blog

MAINU AENI BUDDH TU DE KHUDA LYRICS ( मैंनू ऐनी बुद्ध तू दे ख़ुदा लिरिक्स )

YESHU MERA KITTE MERE KOL AAKE BEHJAVE LYRICS, येशु मेरा किते मेरे कोल आके बह जवे लिरिक्स

MUJHE CHOOLE CHOOLE CHOOLE TU LYRICS ( मुझे छूले छूले छूले तू लिरिक्स )