Main jaisa bhi hu lyrics
मेरा जीवन इतना अच्छा तो नहीं है -2
मेरा दिल इतना सच्चा तो नहीं है
तुझसे नाता भी कोई पक्का तो नहीं है
मैं जैसा भी हूँ मुझको कबूल कर ले -4
अब्राहम सा ईमान तो नहीं है -2
सुलैमान जैसा ज्ञान तो नहीं है
मेरी कोई पहचान तो नहीं है
मैं जैसा भी हूँ मुझको कबूल कर ले -4
दाऊद जैसे मेरे गीत तो नहीं हैं -2
दाऊद जैसा संगीत तो नहीं है
दाऊद जैसी मेरी प्रीत तो नहीं है
मैं जैसा भी हूँ मुझको कबूल कर ले -4
तेरे रूह से अभी भरा तो नहीं हूँ -2
अय्यूब जैसा इतना खरा तो नहीं हूँ
पौलुस जैसा अभी मरा तो नहीं हूँ
मैं जैसा भी हूँ मुझको कबूल कर ले -4
Comments
Post a Comment