MERA TUKAM KHUDA SE HAI LYRICS ( मेरा तुकम खुदा से है लिरिक्स)

 मेरा तुखम खुदा से है, मेरी जात गैर-फ़ानी (अमर) 

मैं वारिस जन्नत का, मेरा बाप आसमानी 

मेरा तुखम खुदा से है...



हद उल्फत (प्यार) की देखो, बेटा बना लिया है 

जन्नत के फरिश्तों से, ऊंचा उठा लिया है 

हक बेटे का दे के, बक्शी है ज़िंदगानी,

मैं वारिस जन्नत का, मेरा बाप आसमानी



येसु ही खुदावंद है, मुद्दतों (युग) से असल में 

मरियम से वो आया, येसु की शकल में है 

एक बाप बेटा, देखो वो रूहानी, 

मैं वारिस जन्नत का, मेरा बाप आसमानी



रब्ब-उल-अफ़्वाज (समस्त सेनाओं का स्वामी ईश्वर) भी और सायबान मेरा 

तुझसा ना हुआ होगा, पुख्ता (मजबूत) ईमान मेरा 

तुझसे ना कोई बढ़के, तू ही है लासानी

मैं वारिस जन्नत का, मेरा बाप आसमानी



मैं अक्स (छवि) खुदा का हूं, ये बात अजब (उत्तम) है

मकसद है कोई इसका, ये गोरतलब है

ये भेद है इलाही (परमेश्वर), पर दुनियां अनजानी 

मैं वारिस जन्नत का, मेरा बाप आसमानी

Comments

Popular posts from this blog

MAINU AENI BUDDH TU DE KHUDA LYRICS ( मैंनू ऐनी बुद्ध तू दे ख़ुदा लिरिक्स )

YESHU MERA KITTE MERE KOL AAKE BEHJAVE LYRICS, येशु मेरा किते मेरे कोल आके बह जवे लिरिक्स

MUJHE CHOOLE CHOOLE CHOOLE TU LYRICS ( मुझे छूले छूले छूले तू लिरिक्स )