PAHADON SE KEHTE HAIN LYRICS (पहाड़ों से कहते है लिरिक्स)
पहाड़ो से कहते है मसीहा के दीवाने -2
पहाड़ो पे हस्ते है मसीहा के परवाने..
यीशु नाम मे उखड़ो कलाम से उखड़ो
बीमारी के, लाचारी के, नादारी के पहाड़ो...
उखड़ो, उखड़ो, उखड़ो... उखड़ो, उखड़ो, उखड़ो...
1. उन चीज़ो को बुलाते है जो नही के जैसे है,
ना उमीदी की हालतो मे ईमान लाते है -2
यह ना जोर से है, और ना ताकत से है -2
पाक रूह की कूबत से कहते है..
उखड़ो, उखड़ो, उखड़ो...
2. ईमान मे मजबूत है तमजीद करते है,
खुदावंद के वादों पर शक न करते है -2
वो लहू से धुले, और मसाह से भरे -2
पाक रूह की कूबत से कहते है..
उखड़ो, उखड़ो, उखड़ो...
3. मजबूत है पुर जोर है बेदिल ना होते है,
खुदा के बेटे बेटियां शेजोर होते है -2
वो ईमान से भरे, और चटान पर खड़े - 2
पाक रूह की कूबत से कहते है..
उखड़ो, उखड़ो, उखड़ो...
Comments
Post a Comment