RUH OR PANI JO BHI PAIDA HOTE HAI LYRICS (रूह और पानी से जो भी पैदा होते है लिरिक्स)
रूह और पानी से जो भी पैदा होते हैं
आसमानी बादशाही में दाखिल तो वो ही होते हैंरूह और पानी से......
1. पैदा जो जिस्म से हुआ वो तो जिस्मानी है
रुह से जो पैदा होते हैं, वो तो रूहानी होते हैं
रूह और पानी से......
2. मैं तुम्हें सच कहता हूँ, जिसे हम जानते हैं
जिसको हमने देखा है, उसी की गवाही देते हैं
रूह और पानी से......
3. कोई चढ़ सकता नहीं, आसमान के ऊपर
वो ही आसमान पे जाते हैं, येशु में जो मरते हैं
रूह और पानी से....
4. खुदा का गजब यह फजल, उन पर हमेशा रहता है
जिन्दगी को देखते हैं हम, येशु से जो डरते हैं
रूह और पानी से..
दिल पे जख्म खाते हैं जान से गुजरते हैं
जुर्म सिर्फ इतना है उनसे प्यार करते हैं
लाख वो गुरेजां हों लाख दुश्मन-ए-जां हों
दिल को क्या करें साहिब हम उन्ही पे मरते हैं
Comments
Post a Comment