JALAL SE JALAL MAIN BADAH MUJHE LYRICS (जलाल से ज़लाल में बढ़ा मुझे लिरिक्स)

 


जलाल से ज़लाल में बढ़ा मुझे 

मेरे येसू का चेहरा दिखा मुझे

मुझसे बोल रहे पाक- 4



1. बातें पिता के मन की वो गहरी मुझको सिखा पाक रूह 

चरणों में उसके बैठा रहूँ मैं ऐसा बनापाक रूह 

मुझको ले रूहे पाक - 4



2. मेरी दुआओं को आज छूले ऐ रूहे पाक खुदा 

वचनों से अपने नरम तू कर दे पवित्र आत्मा आ 

है दुआ रूहे पाक - 4



3.तू ही सहायक मेरा सदा है ऐ रुहे पाक खुदा

सोचो ख़यालों को मेरी तू छूले ऐ रुहे पाक खुदा

मुझको छू रुहे पाक-3

Comments

Popular posts from this blog

MAINU AENI BUDDH TU DE KHUDA LYRICS ( मैंनू ऐनी बुद्ध तू दे ख़ुदा लिरिक्स )

YESHU MERA KITTE MERE KOL AAKE BEHJAVE LYRICS, येशु मेरा किते मेरे कोल आके बह जवे लिरिक्स

MUJHE CHOOLE CHOOLE CHOOLE TU LYRICS ( मुझे छूले छूले छूले तू लिरिक्स )