KHUDAWAND TERA CHOO LENA LYRICS (ख़ुदावन्द तेरा छू लेना लिरिक्स)
बंद साँसे चलने लग जाएं,
अंधी आँखें देखने लग जाएं -2
तेरे हाथ उठाने से,
आसमां भी खुल जाता है -2
खुदावन्द तेरा छू लेना,
जिंदगी बदल देता है -2
यीशु तेरा छू लेना,
जिंदगी बदल जाता है -2
पानियों पे चलना तेरा,
हियाव बढ़ा देता है -2
रूहानी कलाम तेरा,
ईमान सिखा देता है -2
ईमान सिखा देता है -2
पाप में उलझे मन को ये,
ऐसा बदला देता है -2
खुदावन्द तेरा छू लेना...
याईर की बेटी को तूने छुआ,
वो जिंदा हो गयी -2
बारह बरस की रोगन थी,
जो शिफ़ा को पा गयी -2
जो शिफ़ा को पा गयी -2
वस्त्र तेरा जो छू ले वो,
शिफ़ा को पा जाता है -2
खुदावन्द तेरा छू लेना...
पानियों को जब तू डांटे,
तो जुंबिश हो जाये -2
आँधियों को जब तू डांटे,
तो जुंबिश हो जाये -2
पानी से दाखरस तू बनाये,
तो जुंबिश हो जाये -2
तो जुंबिश हो जाये -2
तेरा मुँह से बोल देना,
रोगों को मिटा देता है -2
खुदावन्द तेरा छू लेना...
छू लेना, छू लेना,
खुदावन्द तेरा छू लेना -4
Comments
Post a Comment