MAIN KEVAL TUJHSE PREM KARU LYRICS ( मैं केवल तुझसे प्रेम करूँ लिरिक्स)
मैं केवल तुझसे प्रेम करूँ – 2
मैं केवल तुझसे प्रेम करूँ,
और पीछे न हटूँ
(1)
तेरे ही मार्ग पर चलूँ,
तेरी ही महिमा मैं गाउँ,
तेरे ही आगे मैं झुकूँ यीशु,
और पीछे ना हटूँ – 2
मैं केवल तुझसे प्रेम करूँ – 2
मैं केवल तुझसे प्रेम करूँ,
और पीछे न हटूँ
(2)
तेरी ही स्तुति मैं करूँ,
तेरा ही भय मैं मानूँ,
तेरे ही ओर मैं देखूँ यीशु,
और पीछे ना हटूँ – 2
मैं केवल तुझसे प्रेम करूँ – 2
मैं केवल तुझसे प्रेम करूँ,
और पीछे न हटूँ
(3)
तेरे ही चरणों में बैठूँ,
तेरी आराधना करूँ,
तेरे ही चेहरे को देखूँ यीशु,
और पीछे ना हटूँ – 2
मैं केवल तुझसे प्रेम करूँ – 2
मैं केवल तुझसे प्रेम करूँ,
और पीछे न हटूँ
Comments
Post a Comment