MAIN KYU GHABRAHUN LYRICS ( मैं क्यों घबराऊँ लिरिक्स)
मै क्यों घबराऊ
मेरा यीशु जो सबसे महान है...(2)
मेरा यीशु जो सबसे महान है...(2)
बीमारी से क्यों डरु
लाचारी से क्यों डरु
तूफानों से क्यों डरु
मेरा यीशु जो सबसे महान है
पापों मे डूबा था मै
मुझे मेरे यीशु ने चंग किया
फंदो मे जकड़ा था मै
मुझे मेरे यीशु ने थाम लिया
हवाओं से क्यों डरु
बालाओं से क्यों डरु..(2)
तूफानों से क्यों डरु
मेरा यीशु जो सबसे महान है
मौत का डर है नहीं मुझे
मेरा ज़िंदा यीशु मेरे साथ है
मुझको संभालेगा वो जब तक
पाक रूह मेरे साथ है
अब आंधी से क्यों डरु
किसी बंधन से क्यों डरु..(2)
तूफानों से क्यों डरु..
मेरा यीशु जो सबसे महान है
दीवाने यीशु के नाम के हम
जिंदगी को भेट करते है
जितने भी कोशिश करें
शैतान हम उससे नहीं डरते है
इन खतरों से क्यों डरु
किसी आफ़त से क्यों डरु..(2)
तूफानों से क्यों डरु
मेरा यीशु जो सबसे महान है
Comments
Post a Comment