NASRI KE SIVA LYRICS (नासरी के सिवा लिरिक्स)
नासरी के सिवा, मैं तो कुछ भी नहीं -2
हो के उससे जुदा, मैं तो कुछ भी नहीं -2
नासरी के सिवा, मैं तो कुछ भी नहीं
उसकी राहों पे, चलता रहूँ उम्र भर
बीत जाए यूँ ही, जिंदगी का सफ़र -2
फज़ल कर तू अता, मैं तो कुछ भी नहीं -2
हो के उससे जुदा, मैं तो कुछ भी नहीं
नासरी के सिवा, मैं तो कुछ भी नहीं -2
उसका रस्ता, अगरचे बड़ा तंग है
हर कदम पर मगर, वो मेरे संग है -2
वो मेरा रहनुमा, मैं तो कुछ भी नहीं -2
हो के उससे जुदा, मैं तो कुछ भी नहीं
नासरी के सिवा, मैं तो कुछ भी नहीं -2
खाक हूँ खाक में लौटना है मुझे
ये बदन का वतन, छोड़ना है मुझे -2
वो ठिकाना मेरा, मैं तो कुछ भी नहीं -2
हो के उससे जुदा, मैं तो कुछ भी नहीं
नासरी के सिवा, मैं तो कुछ भी नहीं -2
कतरा कतरा लहू तेरा बहता रहा
हर ज़ुल्म तू हँस के सहता रहा -2
मेरी शिफा के लिए, वो था कुचला गया -2
हो के उससे जुदा, मैं तो कुछ भी नहीं
नासरी के सिवा, मैं तो कुछ भी नहीं -2
माफ़ करता हमारी, हर एक वो खता
देता न वो हमारे, गुनाह की सजा -2
है ये उसकी दया, मैं तो कुछ भी नहीं -2
हो के उससे जुदा, मैं तो कुछ भी नहीं
नासरी के सिवा, मैं तो कुछ भी नहीं -2
Comments
Post a Comment