TUJHKO PATA HAI MERI JARURAT KA LYRICS (तुझको पता है मेरी जरूरत का लिरिक्स)

 तुझको पता है मेरी जरूरत का, मेरे खुदा - 2

इसे पूरा करदे, मेरे सोहणे नासरी -2, 

तुझको पता है….



1. सोने के महलों में मुझे नहीं रहना, 

मुझे तो बस तेरे कदमों में रहना -2 

मेरी सुणले दुआ, मेरे सोहणे नासरी -2, 

तुझको पता है ....



2. दुनियां की चीज़ों की, नहीं अभिलाषा, 

मुझकों ज़रा सी भी नहीं अभिलाषा - 2 

मेरा हो जा, मुझे ले अपना बना -2, 

तुझको पता है….



3. मांगने से पहले, ही तू देने वाला,

हद से भी ज्यादा है तू देने वाला -2 

मैं कम हो जाऊं, मुझमें तू बढ़ता जा 2, 

तुझको पता है .....

Comments

Popular posts from this blog

MAINU AENI BUDDH TU DE KHUDA LYRICS ( मैंनू ऐनी बुद्ध तू दे ख़ुदा लिरिक्स )

YESHU MERA KITTE MERE KOL AAKE BEHJAVE LYRICS, येशु मेरा किते मेरे कोल आके बह जवे लिरिक्स

MUJHE CHOOLE CHOOLE CHOOLE TU LYRICS ( मुझे छूले छूले छूले तू लिरिक्स )