TUJHSA DUJA KOI MAABOT JAMANE MAIN NAHI LYRICS (तुझसा दूजा कोई माबूद ज़माने में नहीं लिरिक्स)
तुझसा दूजा कोई माबूद ज़माने में नहीं -2 जो सिर झुके तेरे कदमों में -2, कभी झुके ना कहीं तुझसा दूजा कोई माबूद ...
1. मेरी इबादतें सजदे, तेरे लिए हैं सभी -2
जो बंदगी में न हो तू, वो बंदगी ही नहीं
तुझसा दूजा कोई माबू ....
2. है जब तलक मेरी सांसें, तेरा रहूंगा मसीह - 2
ये ज़िन्दगी तेरी होगी, मेरा वायदा है यही
तुझसा दूजा कोई माबूद ...
Comments
Post a Comment