MUJHE KEHTE HAI YESHU MASIHA LYRICS (मुझे कहते है येशु मसीहा लिरिक्स)
मुझे कहते हैं यीशु मसीहा,
खुदावंद का जिंदा लहू
मैं जिसको छू लूँगा,
कुंदन कर दूंगा
मैं जिसको धो दूंगा,
पवित्र कर दूंगा
मैं जिसमें आऊंगा,
बदल कर रख दूंगा -2
मुझे कहते हैं यीशु मसीहा,
खुदावंद का जिंदा लहू
मेरा काम है देना शिफ़ा
शिफ़ा, शिफ़ा, शिफ़ा, शिफ़ा...
पाक करने वाला, पाक होने वाले
एक ही असल से हैं
भाई कहने वाला, भाई बनने वाले
एक ही नस्ल से हैं
एक ही नस्ल से हैं
यीशु को जो कबूल करे,
मैं नस्लें बदल दूंगा -2
मेरा नाम है यीशु मसीहा,
खुदावंद का जिंदा लहू
मेरा काम है देना शिफ़ा
शिफ़ा, शिफ़ा, शिफ़ा, शिफ़ा...
आज मौका है,
तौबा गुनाहों से कर लो सभी
अपना दामन खुदावंद मसीहा से,
भर लो सभी
अपना दामन खुदावंद मसीहा से,
भर लो सभी
मिटा दूंगा गुनाहों को,
मैं रूह से भर दूंगा
मुझे कहते हैं यीशु मसीहा,
खुदावंद का जिंदा लहू
मेरा काम है देना शिफ़ा
शिफ़ा, शिफ़ा, शिफ़ा, शिफ़ा...
मुझमें अब्दी खलासी है,
अब्दी सकून है, अब्दी वफ़ा
नए 'अहद का खून हूँ,
जिससे यहोवा का दर है खुला
खुला, खुला, खुला, खुला
मसीहा से नजात जो ले,
सुर्ख़रू कर दूंगा
मेरा नाम है यीशु मसीहा,
खुदावंद का जिंदा लहू
मेरा काम है देना शिफ़ा
शिफ़ा, शिफ़ा, शिफ़ा, शिफ़ा...
Comments
Post a Comment