RUHE KHUDA KA PYAAR MILA HAI LYRICS (रूहे ख़ुदा का प्यार मिला है लिरिक्स)

रूहे खुदा का प्यार मिला है,
यीशु का लहू मुझे छू गया है – 3
~ छू गया है~~ छू गया है
यीशु का लहू गया मुझे छू

(1)
लहू यीशु का रहमतों वाला,
लहू यीशु का कुव्वतों वाला – 2
गिरते हुवो को लहू ने संभाला,
तारीकियों ने किया है उजाला
~ ऐसा है लहू~~ यीशु का लहू
सारी बरकतें देता है लहू देता है लहू

रूहे खुदा…


(2)
हमको मदतगार यीशु ने दिया है,
मसा हमे पाक रूह से किया है – 2
अब न उदासी है न दर्द कोई,
प्याला शिफा का हमने पिया है
~ अब्दी जिंदगी~~ अब्दी खुशी
रौशनी हमे रूह से मिली

रूहे खुदा…

Comments

Popular posts from this blog

MAINU AENI BUDDH TU DE KHUDA LYRICS ( मैंनू ऐनी बुद्ध तू दे ख़ुदा लिरिक्स )

YESHU MERA KITTE MERE KOL AAKE BEHJAVE LYRICS, येशु मेरा किते मेरे कोल आके बह जवे लिरिक्स

MUJHE CHOOLE CHOOLE CHOOLE TU LYRICS ( मुझे छूले छूले छूले तू लिरिक्स )