UTH JAO AE BIMARO LYRICS (उठ जाओ ऐ बीमाररो लिरिक्स)
येशु कलीसिया में चल फिर रहा है, हर इक शैतान का किला गिर रहा है
आज महिमा गाओ उसकी, हर इंसान हर इक साज,
उठ जाओ ए बिमारो मेरा येशु है। उठाने आया आज,
उठ जाओ ए लाचारो मेरा येशु है उठाने आया आज
1.दिन है आखिरी उसकी हजूरी में, हर इक रोग का, हर इक बोझ का
खुशियों मनाओ अंत किया है मेरे येसु ने हर इक सोग का
आज देखो आ गया है मेरे येशु मसीह का राज,
उठ जाओ ए बिमारो......
2. रूहे खुदा की आग ने देखो घेरा हुआ है हर इक जन को,
बदल रहा है वो सब के हालातों को जांच रहा है वो हर इक मन को,
येशु नाम में हो रहा है आज हर इक शैतान का नाश,
उठ जाओ ए बिमारो....
3. देता है माफ़ी सारे गुनाहों की और बेड़ियों से भी देता छुड़ा है
अपने लहू से साफ है करता यहोवा राफ़ा देता शिफा है
तेरी आस को ना तोड़ेगा रखो जिंदा खुदा पे विश्वास,
उठ जाओ ए बिमारो.....
Comments
Post a Comment