AE PAAK RUH AA MUJHE CHOO LYRICS (. ऐ पाक रूह आ मुझे छू लिरिक्स)
ऐ पाक रूह, ऐ पाक रूह -2 (पाक रूह) आ मुझे छू, आ मुझे छू ऐ पाक रूह, ऐ पाक रूह 1.मेरी हर सोच, पवित्र कर मेरे हर ख्याल, पवित्र कर -2 मेरी नज़र को, पवित्र कर मेरी ज़बान को, पवित्र कर ऐ पाक रूह, ऐ पाक रूह -2 2.मेरा मक़सद हो, तेरी महिमा मेरा मक़सद हो, दुआ करना -2 मेरा मक़सद हो, भला करना मेरा मक़सद हो, प्रेम करना ऐ पाक रूह, ऐ पाक रूह -2 3.मेरी हर बात में, तू ही हो मेरे दिन-रात में, तू ही हो -2 मेरे ज़ज़्बात में, तू ही हो हर मुकालात में, तू ही हो ऐ पाक रूह, ऐ पाक रूह -2 4.तेरी रहमत से, मैं जिंदा हूँ तेरी रहमत से, मैं चलता हूँ -2 तेरी रहमत से, मैं गाता हूँ तेरी रहमत से, मैं जीता हूँ ऐ पाक रूह, ऐ पाक रूह -2