Posts

Showing posts from June, 2025

AE PAAK RUH AA MUJHE CHOO LYRICS (. ऐ पाक रूह आ मुझे छू लिरिक्स)

  ऐ पाक रूह, ऐ पाक रूह -2 (पाक रूह) आ मुझे छू, आ मुझे छू ऐ पाक रूह, ऐ पाक रूह 1.मेरी हर सोच, पवित्र कर  मेरे हर ख्याल, पवित्र कर -2  मेरी नज़र को, पवित्र कर  मेरी ज़बान को, पवित्र कर  ऐ पाक रूह, ऐ पाक रूह -2 2.मेरा मक़सद हो, तेरी महिमा  मेरा मक़सद हो, दुआ करना -2  मेरा मक़सद हो, भला करना  मेरा मक़सद हो, प्रेम करना  ऐ पाक रूह, ऐ पाक रूह -2 3.मेरी हर बात में, तू ही हो  मेरे दिन-रात में, तू ही हो -2  मेरे ज़ज़्बात में, तू ही हो  हर मुकालात में, तू ही हो  ऐ पाक रूह, ऐ पाक रूह -2 4.तेरी रहमत से, मैं जिंदा हूँ  तेरी रहमत से, मैं चलता हूँ -2  तेरी रहमत से, मैं गाता हूँ  तेरी रहमत से, मैं जीता हूँ  ऐ पाक रूह, ऐ पाक रूह -2

PAAK RUH YESHU KE KARIB LE JAA TU LYRICS (पाक रूह येशु के करीब ले जा तू लिरिक्स )

  पाक रूह यीशु के करीब ले जा तू ईमान में बढ़ा जीना सिखा सच्चाई की राहों पे तू चलना सिखा 1. येशु  ही सहारा मेरा, येशु ही कफारा मेरा सब को बचाने वाला ,बाप से मिलाने वाला पाक रूह यीशु के करीब ले जा तू.......... 2. बाप से निकला यीशु, और दुनिया में आया जो भी ईमान लाया, जिंदगी का ताज पाया पाक रूह यीशु के करीब ले जा तू......... 3. येशु से मिलूंगा जब मैं, सब कुछ कहूंगा तब मैं गले से लगाएगा वो , पूंज देगा मेरे आंसू पाक रूह यीशु के करीब ले जा तू.........

TERIYAN MUSHKILON NU KHUDA JANDA AE LYRICS ( तेरियाँ मुश्किला नू खुदा जान दा ए लिरिक्स)

  तेरियाँ मुश्किला नू खुदा जान दा ए   येशु पीछे हो के चल जेड़ा राह जान दा ए  तेरियाँ मुश्किला नू खुदा जान दा ए  1.समुन्दरा दे विचो भी ओह रस्ते वखोन्दा ए  सारे ही पहाड़ तेरे अगो ही हठऔंदा ए  तेरे शहर दी रखी करना खुद जान दा ए  तेरियाँ मुश्किला नू खुदा जान दा ए  2.वेख के तूफ़ाना वल हौंसला ना हारी तू  बैठ के दुआ च, दुःख येशु नू सुनावी तू  बेड़ी जावेगी किनारे ओह मल्हा जान दा ए  तेरियाँ मुश्किला नू खुदा जान दा ए  3.पावे रात होवे रोना दिन खुशियाँ दा होना  कोई ग़रीबी भी नी होनी नाही क़र्ज़ा कोई होना  बोहत चंगी ए सबेर ओह आप जान दा ए  तेरियाँ मुश्किला नू खुदा जान दा ए 

MAIN KOI PAAP NA KARA LYRICS (मैं कोई पाप ना करा लिरिक्स)

  तेरा रूह सिखावे मैंनू - 2, मैं कुझ आप ना करा  मेरे दिल दी कर अगवाई, के मैं कोई पाप ना कां तेरा रूह सिखावे मैंनू... 1. पाप दे सागर विच्च ना डुब्बा, रोक पाप दीया छल्लां नू  रूह मेरी विच्च भरदे येसु, रूह आपणे दीया गल्लां नू -2 मेरी ज़िन्दगी दे जिन्ने साह, येसु तेरे तो भरा -2,  मेरे दिल कर अगवाई... 2. विच्च ईमान दे कर खरा, हत्थ फड़ के तू चला  रूह आपनी दी अग्ग येसु, मैंनू दे लगा -2 मैंनू आपने राह ते चलाई, मैं बस तेरे कम्म कां-2,  मेरे दिल कर अगवाई.. 3. रूह - ए - पाक लई जिस्म मेरा, मेरे अंदर तेरा मास रहें दुनियां सारी इक्क पासे, येसु मेरे लई तू खास रहें -2 रखा ज़िन्दगी विच्च सच्चाई, भावें जीवा जा मरा - 2,  मेरे दिल कर अगवाई...

RUH OR PANI JO BHI PAIDA HOTE HAI LYRICS (रूह और पानी से जो भी पैदा होते है लिरिक्स)

  रूह और पानी से जो भी पैदा होते हैं आसमानी बादशाही में दाखिल तो वो ही होते हैं रूह और पानी से...... 1. पैदा जो जिस्म से हुआ वो तो जिस्मानी है रुह से जो पैदा होते हैं, वो तो रूहानी होते हैं रूह और पानी से...... 2. मैं तुम्हें सच कहता हूँ, जिसे हम जानते हैं जिसको हमने देखा है, उसी की गवाही देते हैं रूह और पानी से...... 3. कोई चढ़ सकता नहीं, आसमान के ऊपर वो ही आसमान पे जाते हैं, येशु में जो मरते हैं रूह और पानी से.... 4. खुदा का गजब यह फजल, उन पर हमेशा रहता है जिन्दगी को देखते हैं हम, येशु से जो डरते हैं रूह और पानी से..

Main jaisa bhi hu lyrics

  मेरा जीवन इतना अच्छा तो नहीं है -2  मेरा दिल इतना सच्चा तो नहीं है  तुझसे नाता भी कोई पक्का तो नहीं है मैं जैसा भी हूँ मुझको कबूल कर ले -4  अब्राहम सा ईमान तो नहीं है -2  सुलैमान जैसा ज्ञान तो नहीं है  मेरी कोई पहचान तो नहीं है  मैं जैसा भी हूँ मुझको कबूल कर ले -4  दाऊद जैसे मेरे गीत तो नहीं हैं -2  दाऊद जैसा संगीत तो नहीं है  दाऊद जैसी मेरी प्रीत तो नहीं है मैं जैसा भी हूँ मुझको कबूल कर ले -4  तेरे रूह से अभी भरा तो नहीं हूँ -2  अय्यूब जैसा इतना खरा तो नहीं हूँ  पौलुस जैसा अभी मरा तो नहीं हूँ  मैं जैसा भी हूँ मुझको कबूल कर ले -4 

Aa mere tu man me lyrics (आ मेरे तू मन में लिरिक्स)

  आ मेरे तू मन में मुझको तू अपने जैसा बना  महिमा तेरी मै कर सकू अपने होटो  से  ऐसा बना सुन सकू तेरी मै बातों को खोल दे कानों को ऐसा बना  महिमा तेरी मै गा सकू अपने जीवन  से  ऐसा बना आ मेरे तू मन में मुझको तू अपने जैसा बना 1 .सुन सकू तेरी मै बातों को खोल दे कानों को ऐसा बना  आ मेरे तू मन में मुझको तू अपने जैसा बना  आ मेरे तू मन में मुझको तू अपने जैसा बना  महिमा तेरी मै कर सकू अपने जीवन  से  ऐसा बना आ मेरे तू मन में मुझको तू अपने जैसा बना  आ मेरे तू मन में मुझको तू अपने जैसा बना  महिमा तेरी मै कर सकू अपने होटो  से  ऐसा बना 2.देख सकू तेरे ही कामो को खोल दे आँखों के ऐसा बना  आ मेरे तू मन में मुझको तू अपने जैसा बना  आ मेरे तू मन में मुझको तू अपने जैसा बना  महिमा तेरी मै कर सकू अपने जीवन  से  ऐसा बना आ मेरे तू मन में मुझको तू अपने जैसा बना  आ मेरे तू मन में मुझको तू अपने जैसा बना  महिमा तेरी मै कर सकू अपने होटो  से  ऐसा बना 3.शमूएल ने सुना था बातों को मै भी सुन सकू वैसा ...

MAIN RAB TO DUA KARKE LYRICS (मैं रब तो दुआ करके लिरिक्स)

  मैं रब्ब तो दुआ करके ,सब कुझ पा लेया मैं जिन्द ओहदे नाम करके, ज़िन्दगी नू पा लेया मेरीया मुराद दा जवाब मैंनू देंदा ए  थोड़ा वी मैं मंगा बेहिसाब मैनू देंदा ए वचन ओहदा रख के दिल च गुनाहा नू मुका लेया ओहदे कोलो पौण लयी ईमान होणा चाहिदा  दिल विच्च बस येसु नाम होणा चाहिदा मैं हुकमा ते ओहदे चलके रब्ब नूमना लेया

MERI ROOH JIUNDE YHOWA DE LAI LYRICS (मेरी रूह जिउंदे यहोवा दे लई लिरिक्स)

  मैं कदों उसनू मिलांगा,  मैं कदों उसनू वेखांगा -2 मेरी रूह, जीऊंदे यहोवा दी, प्यासी है, प्यासी है -2 ओहदा नूर है बेहद सच वाला जो निवेयाँ उत्ते बरसदा है -2 जो निवेयाँ उत्ते बरसदा है मेरी रूह, जीऊंदे यहोवा दी, प्यासी है, प्यासी है -2 खाण पीण मेरे, मन नू, भावे ना रास बिन उस यहोवा, कुछ आवे न -2 रास बिन उस यहोवा, कुछ आवे न मेरी रूह जीऊंदे यहोवा दी, प्यासी है, प्यासी है -2

KINJ KEEMAT KARAAN ADA LYRICS (किंज क़ीमत करा अदा लिरिक्स)

किंज कीमत करां अदा, मैं तेरे प्यार दी ख़ुदा -2 क़ाबिल नहीं सी मैं, जो तू दित्ता है बना -2 किंज कीमत करां अदा... ख़ुद होके बादशाह तू, मेरे लई दीन बनेया, मैनू ऊंचा करन लई, सिर तेरा है नीवेया -2 सिर तेरा है नीवेया लिया ख़ुद नू तू झुका, मैं तेरे प्यार दी ख़ुदा -2 किंज कीमत करां अदा... तेरे वरगा दुनियां ते, मैनूं यार नहीं मिलेया मैनू प्यार दे बदले वी, कितो प्यार नहीं मिलेया -2 कितो प्यार नहीं मिलेया दित्ता दुनियां ने ठुकरा मैं तेरे प्यार दी ख़ुदा -2 किंज कीमत करां अदा... दुनियां दी दौलत ता, जिदे अग्गे है खोटी, तू मैनू मिलेया है, महंगे मुल्ल दा मोती -2 महंगे मुल्ल दा मोती तैनूं पाके लिया सब पा मैं तेरे प्यार दी ख़ुदा -2 किंज कीमत करां अदा...

MAINU DE PAVITARTAI LYRICS (मैनू दे पवित्रताई लिरिक्स)

  मैंनू दे पवित्रताई, तेरे विच्च जो जांदी पाई  अखीयां चों कढ़ बुराई, होवे दिल दे विच्च सच्चाई  मैंनू दे पवित्रताई ... 1. मेरीयां सारीयां सोचां नू तू ,पाक पवित्र करदे  आपणे दिल दे वरगा दिल तू ,मेरे अंदर भरदे  पाक जूफ़े नाल येसु जी, तू मेरी कर सफाई  मैंनू दे पवित्रताई.. 2.बिना पवित्रताई दे तेरे मन नूं भाऊणा औखा  प्यार तेरा मैनूं मिल जायें, नाले चंगा ते नाले चौखा  तेरे वचनां ऊपर चलके, करां तेरी बड्डेआई  मेंनू दे पवित्रताई

MAIN TERIYAN BAHLIYAIYAN DA LYRICS (मैं तेरियाँ भलाइयाँ दा लिरिक्स)

  किथे नहीं प्रीत निभाई तू, किथे नहीं वफ़ा वखाई तू  मैं तेरे एहसाना दा, कर्जदार हां खुदा  मैं तेरीयां भल्लियाईयां दा, शुक्रगुजार हां खुदा-2 1. दुनियां दो-रंगी, इस्तेमाल कर सुट्ट देवें भला ओह यहोवा जेहड़ा, ताहवी उच्चा चुक्क देखें -2  हुण तू कर इस्तेमाल, मैं तैयार हां. खुदा... मैं तेरीयां भल्लियाईयां दा, शुक्रगुजार हां खुदा-2 2. मेरे वल्ल गमा दा, तूफान जदों उठेया  उस नू मिटोण लई, एह हत्थ तेरा उठेया-2  तेरी ताकत बेमिसाल, अपरम्पार (अत्यंत) है खुदा... मैं तेरीयां भल्लियाईयां दा, शुक्रगुजार हां खुदा-2