Posts

Showing posts from April, 2023

MUJHE CHOOLE CHOOLE CHOOLE TU LYRICS ( मुझे छूले छूले छूले तू लिरिक्स )

    मुझे छूले छूले छूले तू     अपनी हजूरी से मेरे खुदा     रूह की मामुरी से मेरे खुदा     मुझे छूले छूले छूले तू 1. छू ले मुझे मेरा जीवन बदल     सारे गुनाह जाए दिल से निकल     मुझको पिला दे तू जीवन का जल     मुझे छूले छूले छूले तू… 2. टूटा हुआ इक दर्पण हूं मैं     उजड़ा हुआ इक आंगन हूं मैं     बारह बरस की रोगन हूं मैं     मुझे छूले छूले छूले तू 3. ढूंढे तुझे ये निगाहें मेरी     तरस तुझे ये बाँहे मेरी     कर दे खत्म सारी आंहे मेरी     मुझे छूले छूले छूले तू 4.तेरे वचन ह्रदय में भरूँ    जो तू चाहे मैं वो ही करूं    जब तक है साँसे मैं तुझसे डरु    मुझे छूले छूले छूले तू

Chhuya Palla Te Mili Changeyai Umra De Rog Tut Gye Lyrics ( छुया पल्ला ते मिली चंगयाई उमरा दे रोग टूट गए )

     छुया पल्ला ते मिली चंगयाई,      ते उमरा दे रोग टूट गए      ओह तक येशु जी दा मुखड़ा इलाही      ते उमरां दे रोग टूट गए      रोग टुट गए ते, उमरां दे रोग टुट गए 1. मारी-मारी फिरदी सी, वैद्य ते हकीमा ते     संगी साथ छड़ गए सी,वांग यतिमा दे     हो मेरी किस वी ना,सुनी ऐ दुहाई     ते उमरां  दे रोग टूट गए 2. मैं बड़ी परेशान सी,येशु ना तो अंजान सी     रहमता दा बाह येशु, उची ओदी शान सी    येशू मिलया ते,मिल गई खुदाई    ते उमरां दे रोग टूट गए 3. छुया येशु जी दा पल्ला, सानू मिल गई नज़ात ए      येशु नासरी ने किता सानू ,पापा तो आज़ाद ए    ओह गम्मा हरैया नु देंदा है ग्वाही     ते उमरां दे रोग टूट गई

YHOWA TERA NAAM LYRICS ( यहोवा तेरा नाम लिरिक्स )

    यहोवा तेरा नाम  सब तो आला ए   सब तो ही आला सब तो निराला           येशु जुदा तेरा नाम     यहोवा तेरा नाम…..................  1.येशु साडी  रौशनी ते , येशु साडा नूर ए     हनेरियां दे विच्च वी , रूह ओहदा मामूर ए    नूर दा मुकाम , सब तो ही आला ए     सब तो ही आला , सब तों निराला            येशु जुदा तेरा नाम      यहोवा तेरा नाम..........  2. माड़ेयां दा येशु येशु , सादका दा येशु  ए    डीग्गे ढठठे होंए , गुनाहगारों  दा येशु ए    येशु दा पैगाम , सब तो ही आला ए     सब तो ही आला , सब तों निराला                येशु जुदा तेरा नाम        यहोवा तेरा नाम.......................  3. निगावां विच्च येशु  ते , फिजावा विच्च  येशु ए       फिजावा दियां ताकता , हवावां विच्च येशु ए     येशु दा दीदार...

KARENGE KARENGE HUM PRASTISH LYRICS ( करेंगें-करेंगें हम परस्तिश लिरिक्स )

   करेंगे करेंगे हम परस्तिश    दिल की गहराई से … (2)    करेंगे करेंगे हम परस्तिश    रूह और सचाई से    (हल्लेलुया… हल्लेलुय.. हलेलुया) 1.तूफान थमाए यीशु , लंगड़े चलाए यीशु    मुर्दे जिलाए यीशु , जीवन दिलाए यीशु    कौन हैं जो ना डरेगा , तेरी खुदाई से 2.हाथ बढ़ाए यीशु ,तुझको बुलाए यीशु    पाप मिटाए यीशु , गम को भगाए यीशु    पाक वो करता गुनाह और सारी बुराई से 3.फतह दिलाए यीशु  ,गलबा दिलाए यीशु    शैतान को पल में ही , मार गिराए यीशु    हथियार ले हम रूहानी  ,डरे ना लड़ाई से

TERA JARA SA HI CHOONA KHUDA MERE LIYE HI KAFI HAI LYRICS ( तेरा जरा सा ही छूना ख़ुदा, मेरे लिये ही काफी है लिरिक्स )

   तेरा ज़रा सा ही छूना खुदा    मेरे लिए ही काफी है    तेरा ज़रा सा ही ...... 1.मेरे गुनाहों की माफ़ी तू    मेरी खताओं की माफ़ी तू   इक्क कतरा येशु तेरे लहू का   मेरी शिफ़ा को काफी है   तेरा ज़रा सा ही ....... 2.तेरी ही रूह जब जुम्बश करे     हर इक्क दिल ये ही कहने लगे   तेरे रूह का ये गहरा मसह   मेरी शीफा को काफी  है   तेरा ज़रा सा ही .. 3.शैतान सामने अगर हो खड़ा    पर तू है कामिल मेरे खुदा    तेरा येशु मुझे बाहों में लेना     मेरी पनाह को काफी है    तेरा ज़रा सा ही .

TUNE AISE PREM KIYA LYRICS ( तूने ऐसे प्रेम किया लिरिक्स )

    तूने ऐसे प्रेम किया, जो कोई न कर सके     तूने वो बलिदान दिया, जो कोई न दे सके     तेरा प्यार अनोखा है, मेरे खुदा     अति पवित्र और न कोई, धोखा खुदा     तूने ऐसे प्रेम किया....... 1. इक मट्टी का बर्तन लेके, दम जीवन का तूने पाया     मैं जीवत जान हुआ, तूने अपने जैसा बनाया    तूने ऐसे मुझे बनाया, जो कोई न बना सके    तूने ऐसे मुझे सजाया, जो कोई न सजा सके    तेरा प्यार अनोखा है... 2. तूने ऐसे जन्म लिया, जो कोई न ले सके    तूने ऐसे मौत सही, जो कोई न सह सके    तूने ऐसे जन्म लिया, तू स्वर्ग छोड़ आया    तूने ऐसे मौत सही, और फिर से जी उठा    तेरा प्यार अनोखा है......

VO MASAH YESHU KA LYRICS ( वो मसह येशू का लिरिक्स )

   मेरे जिस्मों - जां को यीशु का मसह है छू गया     मैं हुआ नया जो यीशु का मसह है छू गया    जिस मसह में है अब्दी शिफाएं,    वो मसह है मुझे छू गया     जो मसह बख्शता है रिहाई,     वो मसह है मुझे छू गया    वो मसह यीशु का मुझको है छू गया 1.मुक्ति दिलाए यीशु का मसह     पाक बनाए यीशु का मसह     जीवन बचाए यीशु का मसह    मसह ही दिलाए सबको फतह     वो मसह यीशु का मुझको है छू गया 2.अन्धों को दिखाए यीशु का मसह    लंगड़ों को चलाए यीशु का मसह     जकड़े छुड़ाए यीशु का मसह    मसह ही दिलाए पूरी शिफा     वो मसह यीशु का मुझको है छू गया 3.बंधनों को तोड़े यीशु का मसह     बंद रास्तों को खोले यीशु का मसह     घर उजड़े सजाए यीशु का मसह    मसह ही बनाए सबको नया     वो मसह यीशु का मुझको है छू गया

KHUDA NE LEKE MATTI KO US SE AADAM KO BANAYA LYRICS ( खुद ने लेके माट्टी को उससे आदम को बनाया लिरिक्स )

  इब्तिदा में कुछ ना था उसने सबकुछ ही बनाया   खुदा ने लेके मटी को उससे आदम को बनाया   उसमे जो डाली जान मिली उसको पहचान   बनाया अपने जैसा बन गया वो इंसान   वो ख़ाली बरतन उसमे अपना रूह बसाया   खुदा ने लेके मटी को उससे आदम को बनाया 1.खुदावंद रोज मिलता था उससे बागे अदन   आदम भी चलता था हरदम उसके वचन में   खुदा ने देख के तन्हा उसको हवा को बनाया   खुदा ने लेके माटी को उससे आदम बनाया...... 2.शैतान के बतों में आकर हवा ने फल जो लिया था    उसने भी खाया था फल और आदम को दिया था    मोहब्बत को खुद की उसने पल भर में भुलाया    खुदा ने ले के माटी को उससे आदम को बनाया... 3.हुकुम जो तोड़ा था आदम ने और था पछताया    खुद ने भेज के बेटे अपना था राह बनाया   येशु ने चड़ के सूली पे हमको खुदा से मिलाया   खुदा ने ले के माटी को उससे आदम को बनाया...

MERA ZOR BAN JA LYRICS , ( मेरा ज़ोर बन जा लिरिक्स )

    मेरा ज़ोर बन जा, ऐ खुदावंद खुदा,     मैं वी नाल तेरे, सदा चलदा रवां, .     ऐ यहोवा खुदा, सब दा तू आसरा,     मेरा ज़ोर बन जा..... 1.शाम - सवेरे तेथों रब्बा, मंगदा बस एह दुआवां,    कर दे मेरे उत्ते रब्बा, अपने कर्म दीयां छावां,    ओह रवें नाल मेरे, पाक रूह दा मसाह    मैं वी नाल तेरे, सदा चलदा रवां    ऐ यहोवा खुदा.. 2.मेरी ज़िंदगी विच्चों करदे, गम दे दूर हनेरे,    सारे अमल (नंशे) गुनाहां वाले, करदे' माफ़ तू मेरे,   सदा मेरे सिर ते, करीं कर्मा दी छां   मैं वी नाल तेरे, सदा चलदा रवां   ऐ यहोवा खुदा